Home » ताजा खबरें » मसनिया खुर्द में बही काव्य की अविरल धारा

मसनिया खुर्द में बही काव्य की अविरल धारा

मसनिया खुर्द में बही काव्य की अविरल धारा

सक्ती | ग्राम मसनिया खुर्द में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मसनिया खुर्द निवासी साहित्य प्रेमी हेमलाल जायसवाल के पोते अनिरुद्ध जायसवाल पिता ओमप्रकाश जायसवाल, माता नीतू जायसवाल के जन्मोत्सव के सुअवसर पर उनके निवास स्थल पर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके सूत्रधार जयप्रकाश डनसेना पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता, संयोजन प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ अध्यक्ष काव्य कलश मंच एवं शानदार हास्य से भरपूर संचालन रामानंद त्रिपाठी सुप्रसिद्ध हास्य कवि द्वारा किया गया।
इस कवि सम्मेलन में दूर – दूर से कवि गण जिनमें हास्य कवि मनीराम साहू ‘मितान’ सिमगा, ओज कवि ईश्वर साहू ‘आरुग’ साजा, हास्य कवि जमुना प्रसाद चौहान पुटकापुरी, ग़ज़लकार सेवक समर्पित बिलासपुर, हास्य कवि चूड़ामणी सिदार पुसौर, वीर रस कवयित्री नेहा ठेठवार धरमजयगढ़, श्रृंगार कवयित्री प्रीति रात्रे डभरा, गीतकार लखन राठौर कौशल घघरा, हास्य कवि सुखदेव सिंह राठिया बनगिहा तमनार एवं श्रृंगार कवि कमलेश यादव कुम्हारी की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में काव्य कलश मंच के संस्थापक पुरूषोत्तम प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे, सचिव महेंद्र राठौर जी का विशेष सहयोग रहा तथा साहित्य प्रेमी ब्रजकिशोर नायक जी की भी उपस्थिति रही।
जन्मोत्सव में इस प्रकार की साहित्यिक पहल की सभी क्षेत्रवासियों एवं कवियों ने सराहना की एवं हेमलाल जायसवाल और उनके परिवार को बधाई दी।

ये भी पढ़ें विजयगढ़ में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग,1 मवेशी सहित स्कूटी हुई जलकर खाक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News