आवारा पशुओं सहित 6 बिंदुओं पर तहसील का घेराव करके एसडीएम को सौपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील मे मंगलवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के किसानों ने एसडीएम का घेराव किया। किसान गाव मे बाहर घूम रहे आवारा पशुओं से बेहद परेशान है, ककोढ़ा गांव मे बार बार मांग के बाद भी गौशाला न बनाकर आवारा पशुओं को खुली छूट देने पर किसानों ने नाराजगी जताई है। ऐसे में किसान की परंपरागत एवं नकदी फसल आवारा पशु झुंड के झुंड में चर कर खत्म कर दे रहे। आवारा पशुओं से लगातार जूझ रहे किसानों को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन अराजनैतिक का साथ मिला है। दर्जनों की संख्या में किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सिराथू तहसील परिसर मे बैठक की। बैठक में किसानों ने प्रमुखता से फसल की बर्बादी का मुद्दा उठाया।
किसान नेता नरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि सिराथू तहसील के कसिया ककोढा गाव मे 5 माह पहले की शिकायत के बाद भी गौशाला का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे आसपास के गाव के किसान की फसल आवारा पशु नष्ट कर दे रहे है। मजबूरन किसान को रात रातभर जागकर खेतो की रखवाली करना पड़ रहा है। बैठक मे आवारा पशुओं की समस्या का मुद्दा सामने आने के बाद किसानों ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम का घेराव किया है। प्रदर्शन के बाद किसानों ने अपनी 6 सूत्रीय मांग का पत्र एसडीएम को सौपा। किसान नेता ने गौशाला मे पशुओं को सुरक्षित कर फसलों को नष्ट होने के बचाए जाने की मांग उठाई। एसडीएम ने किसानों को डीएम राजेश राय के सामने मांग पत्र रख कर विस्तृत अभियान चलाकर पशुओं को संरक्षित कराये जाने का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें गांधी चबूतरे में कांग्रेसियों ने गया राष्ट्रगान