बिना दूल्हों वाली शादी में एडीओ सहित 9 लोगों पर एफ आई आर दर्ज हुई है जांच कमेटी बनाई गई
उत्तर प्रदेश बलिया जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से 25 जनवरी को 568 जोड़ों की शादी हुई। बड़ी संख्या में दूल्हे के बिना ही दुल्हनों को माला पहना दी गई। कइयों की शादी कई साल पहले हो चुकी थी। कई आपस में भाई-बहन थे। ये सब हुआ सिर्फ कपल्स बनकर फोटो खिंचाने और सरकारी पैसे का बंटाधार करने के लिए।
एडीओ सहित 9 लोगों पर एफ आई आर हुई है जांच कमेटी बनाई गई। इस योजना में गरीब कन्या की शादी पर योगी सरकार 51 हजार रुपए देती है।
यूपी के बलिया में सामूहिक विवाह कराने के नाम पर खेल हो गया फर्जीफिकेशन ऐसा हुआ कि यहां मुस्लिम जोड़ो को भी सात फेरे लगवा दिए।
यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से 25 जनवरी को 568 जोड़ों की शादी हुई. बड़ी संख्या में दूल्हे के बिना ही दुल्हनों को माला पहना दी गई. ये सब हुआ सिर्फ सरकारी पैसे का बंटाधार करने के लिए एडीओ सहित 9 लोगों पर एफआईआर हुई जांच कमेटी बनाई गई। इस योजना में गरीब कन्या की शादी पर योगी सरकार 51 हजार रुपए देती है।
इसे भी पढ़ें काली स्कार्पियो खोल सकती है नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की पोल