जिले भर में चल रहे हर घर जल योजना निर्माण के ठेकेदार लूट रहे पैसा जिम्मेदार अधिकारी मौन
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के हर घर जल योजना में हो रहे पाइप लाइन के ठेकेदार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्ट इतना ही नही हम आप को बता दे की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद क्षेत्र रामपुर मडूकी गॉव के खटकाना बस्ती में पिछले कई दिनो से जल निगम की पाइप लाइन का काम चल रहा है ग्रामीणो का कहना है की पाइप लाइन के जो ठेकेदार है उनके द्वारा हर व्यक्ति के पाइप निकालने के लिये पैसो की मॉग की जा रही है इस सम्बन्ध में जब पत्रकार के द्वारा ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान के द्वारा आना कानी कर के फोन कटकर दिया है और दुबारा फोन नही उठाया गया है पत्रकार के द्वारा क्षेत्रीय व जिले के जिम्मेदार अधिकारियो से शिकायत की है अब देखना यह है की जिले के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा भ्रष्ट लोगो पर कानूनी कार्यवाही की जाती है य फिर किसी बड़े नेता के दबाव में आ कर आना कानी कर दिया जाता है।
जबकि प्रदेश सरकार द्वारा हर घर में नल की व्यवस्था की जा रही है हर ग्राम सभा में पानी की टंकी की व्यवस्था की जा रही है लेकिन जिले के ठेकेदार निर्माण के नाम पर पैसा लूट रहे हैं वही जिम्मेदार अधिकारी जो हैं वह मौन बैठे हुए हैं अब देखना है उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं यह जांच का विषय है।
इसे भी पढ़ें वीडियो वायरल रास्ते में जमा हो रहा गंदा पानी