प्रशासनिक लापरवाही के चलते बैगा जाति समाज के जाति प्रमाण पत्रों को लेकर बेगा समाज के लोगों का धरना
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना। प्रशासनिक लापरवाही के चलते बैगा जाति समाज के लोग पिछले 17 दिनों से मवाना तहसील में अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं, मवाना तहसीलदार द्वारा कुछ लोगों के जाति प्रमाण पत्र जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से जारी हो गए हैं जबकि अभी भी कुछ लोगों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे है जिसको लेकर बेगा जाति समाज के लोग अभी भी धरना रत है।
यहां यह भी बता दे की तहसील समाधान दिवस पर समाज के लोगों ने डीएम के नाम एक ज्ञापन भी दिया था इसके बावजूद भी अनेक लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम बाकी है समाज के लोगों का कहना है कि जब तक उनके बच्चों के प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी नहीं होंगे तब तक बेगा समाज के लोगो का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरने पर सुनील नाथ, राकेश नाथ, किरण, मनीषा, विमलेश, सीतादेवी, दीपक कुमार, जितेंद्र नाथ, रामन नाथ सहित अनेक लोग धरना प्रदर्शन पर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह के प्रसंग पर पांडाल में श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल