Home » शिक्षा » प्रथम प्रयास आयुषी भटनागर ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की

प्रथम प्रयास आयुषी भटनागर ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की

मवाना नगर निवासी आयुषी भटनागर ने अपने प्रथम प्रयास आयुषी भटनागर ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता हासिल की

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना। नगर निवासी आयुषी भटनागर ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी नेट 2023 दिसंबर परीक्षा में सफलता हासिल कर अस्सिटेंट प्रोफेसर एवं पी०एच०डी० हेतु पात्रता हासिल की है।

आयुषी एक के पिता संजय भटनागर ने बताया कि उनकी पुत्री आयुषी भटनागरअपनी प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिग डेल्स पब्लिक स्कूल, मवाना से हासिल कर कक्षा 10 में 10 सीजीपीए से पास की ‌और12वीं की परीक्षा ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल, मेरठ से 93% प्रतिशत नंबर प्राप्त करें और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बी०कॉम० टॉपर रही।

उसके बाद एल०एल०बी० मेरठ कॉलेज मेरठ से प्रथम श्रेणी में प्राप्त कर वर्तमान में एल०एल०एम० मेरठ कॉलेज मेरठ के फाइनल सेमेस्टर में है।

आयुषी ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, कठिन परिश्रम एवं परिजनों के सहयोग को दिया है।

आयुषी के पिता संजय कुमार भटनागर पिछले 36 वर्षों से मवाना नगर में इंग्लिश शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान कर रहे हैं।

आयुषी की इस उपलब्धि पर अनेकों संस्थाओं एवं परिचितों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें जाति प्रमाण पत्रों को लेकर बैगा समाज के लोगों का धरना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News