Download Our App

Follow us

Home » खास खबर » जनसमस्याओं एवं जनहित की अनदेखी हुई तो होगा आंदोलन…अजय सोनी

जनसमस्याओं एवं जनहित की अनदेखी हुई तो होगा आंदोलन…अजय सोनी

जनसमस्याओं एवं जनहित की अनदेखी हुई तो होगा आंदोलन…अजय सोनी

जनसमस्याओं एवं जनहित के समाधान को लेकर सड़क पर उतरे सकिपा कार्यकर्ता, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले भर की कई जनसमस्याओं एवं जनहित की मांगों को लेकर गुरुवार एक फरवरी को समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से तमाम जनसमस्याओं एवं जनहित की मांगों के निराकरण करने की मांग की गई। निराकरण न होने आंदोलन की चेतावनी दी गई।

गुरुवार एक फरवरी को समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता जिला कार्यालय मंझनपुर पहुंचे और मासिक बैठक की बैठक के बाद जिले भर की कई जनसम्सयाओ एवं मांगो को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कलक्टर हाउस पहुंच जिला प्रशासन कौशांबी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा। भेजे गए ज्ञापन में कमासिन देवी मंदिर ग्राम गंभीरा एवं अघोरी बाबा मंदिर ग्राम कैमा ब्लॉक सिराथू, महेश बाबा मंदिर ग्राम टेंवा ब्लॉक मंझनपुर, आनंदी देवी मंदिर ग्राम अढौली ब्लॉक सरसवा एवं ब्रह्मचारी आश्रम ग्राम बरमबारी मजरा ग्राम गोइंठा ब्लॉक कौशांबी का सौंदर्यीकरण कराने, ग्राम खुझा मजरा अफजलपुरवारी एवं ग्राम जुवरा ब्लॉक सिराथू से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चलाने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा ग्राम अफजलपुरवारी से मकनपुरवारी ब्लॉक सिराथू के लिए प्रस्तावित सड़क गैर जनपद में निर्माण कराए जाने की जांच कराने, आवारा जानवरों और साड़ों से किसानो की फसलों को बचाने और बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाए जाने जैसी मांगे शामिल थीं।

ज्ञापन सौंपते हुए अजय सोनी ने कहा कि कहा कि अगर जनसमस्याओं एवं जनहित की अनदेखी हुई और सभी मांगों पर समुचित कार्यवाही नही हुई तो समर्थ किसान पार्टी के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेमचंद्र केसरवानी, शैलेंद्र मिश्रा, रंजीत सरोज, वीरेंद्र तिवारी, पदुम नारायण सोनी, अयूब अहमद, त्रियुगी नारायण सोनी, प्यारेलाल, भैयालाल, उमेश पांडेय, गोविंद सोनी, मुन्ना पटेल, वेद यादव, मोहन लाल मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें महेवाघाट कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News