उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा अलीगढ़ के द्वारा परीक्षा केंद्र की मूलभूत सुविधाएं का औचक निरीक्षण किया
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना। ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के आदेशों के अनुपालन में उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा अलीगढ़ विनय कुमार गिल तथा राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने परीक्षा केंद्र की मूलभूत आवश्यकताओं का निरीक्षण किया विद्यालय में समस्त कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाए गए स्ट्रांग रूम तथा परीक्षा विभाग के रखरखाव आकलन किया विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए शौचायलयों तथा साफ सफाई ,प्रकाश, विधुत, जनरेटर इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया विद्यालय में साफ सफाई इत्यादि तथा समस्त व्यवस्थाओं के आकलन के उपरांत प्रशंसा की उसके उपरांत उप शिक्षा निदेशक अलीगढ़ विनय कुमार गिल को प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह, प्रशांत चौधरी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेंद्र सिंधु ने अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया विद्यालय की प्रगति तथा चौमुखी विकास को देखकर उप शिक्षा निदेशक अलीगढ़ ने विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक एवं प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी के साथ समस्त विद्यालय परिवार की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें जनसमस्याओं एवं जनहित की अनदेखी हुई तो होगा आंदोलन…अजय सोनी