Home » खास खबर » आगजनी करने वाले नामजद आरोपियों की आखिर अभी तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी

आगजनी करने वाले नामजद आरोपियों की आखिर अभी तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी

पुजारी के आश्रम घर में भीषण आगजनी करने वाले नामजद आरोपियों की आखिर अभी तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी,आखिर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस क्यों बनी मूकदर्शक

उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़-जनपद से बङी खबर ÷

संकट मोंचन धाम मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर के पुजारी के आश्रम घर में भीषण आगजनी करने वाले नामजद आरोपियों की आखिर अभी तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी,आखिर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस क्यों बनी मूकदर्शक,सदमें में है पीङित परिवार,प्रभावशाली व्यक्ति की गोद में बैठकर सुरक्षित है नामजद आरोपी,हनुमान जी पुजारी के आश्रम घर पर आगजनी करने वाले नामजद आरोपी को बचा रहे है उनके प्रभाव शाली व्यक्ति । आरोपी लोंग खुलेआम स्वतन्त्र घूमकर पीङित पुजारी परिवार को जान से मार डालने की दे रहा धमकी,पुलिस भी बनी मूकदर्शक।

रिपोर्ट- पत्रकार वी के मिश्र

कुण्डा- आपको बतादे कि एक बङी खबर है उत्तर-प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्राम सभा मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव से एक बङी खबर उजागर हुई है। कि प्राचीन विख्यात प्रसिद्ध सिद्ध संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर के पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज (दीनानाथ महराज जी) के आश्रम पर 26/27/01/2024 की रात 02 बजे पङोस के ही सुभम् मिश्र उर्फ मोंनू और हरिशंकर उर्फ हरिहर मिश्र ने रंजिशन पुजारी व उसके परिवार को जिंदा जलाकर जान से मार डालने की नीयत से जलन शील पदार्थ डालकर भीषण आग लगा दिया। जैसे ही खुटखट की आवाज सुनाई दी, तो पुजारी व उनके परिवार के लोग जाग गए और आश्रम घर से बाहर भागे, तो आरोपियों को भागते देख लिया । उधर आग को काबू करते करते चरम सीमा पर पहुंच गई। तब तक आश्रम की पूरी साम्रागी लगभग चार लाख ज्यादा जलकर राख हो गई थी । तब तक किसी तरह से आग को पीङित परिवार ईश्वर के साहरे व अन्य कई लोगो के साथ काबू कर पाया । तथा देर देरी से पुलिस भी पहुँची और देखी। तब तक पूरा आश्रम की साम्रागी जलकर स्वाहा हो गई थी। और उधर पीङित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने किसी तरह आरोपी सुभम् मिश्र उर्फ मोनू, हरिशंकर मिश्र उर्फ हरिहर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी आरोपी लोग पीङित परिवार को जान से उङा देने धमकी देते हुए स्वतन्त्र सरेआम घूम रहे है। जिससे पीङित सपरिवार आरोपियों व उनके प्रभावशाली रिस्तेदारो से भयभीत है। पीङित पुजारी परिवार सदमें में है। उधर बतादे कि आरोपियों ने प्रभावशाली लोगों के द्वारा पुलिस पर दवाब बनाकर जांच को भी बाधित करने में जुटा गया है। आखिर कब तक प्रभाव शाली व्यक्ति के गोद में बैठकर सुरक्षित रहेंगे नामजद आरोपी ? यह पूरे जिले में बना है बङा चर्चा का विषय,आखिर कब होगी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी। उधर पीङित परिवार ने मुख्यमन्त्री सहित जिम्मेदार अन्य आलाधिकारियों के साथ ही सभी मीडिया पत्रकार बन्धुओं से भी लगाई है जान माल रक्षा,व न्याय दिलाए जाने की लगाई गुहार।

आखिर पुजारी के इस दुख की घङी में भी अभी तक क्षेंत्र के विधायक सांसद व अन्य किसी भी पार्टी के नेता भी नहीं पहुँचे पीङित परिवार के घर । जो कि पीङित परिवार के साथ हो रहा है घोर अन्याय ? जिससे चिन्ता में डूबा पीङित परिवार न्याय दिलाए जाने की लगाई गुहार।

ये भी पढ़ें शरीर को रखना है तंदुरुस्त तो रोज खाएं मखाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News