Home » क्राइम » बालू माफियाओं की बालू रोड बनी डम्प करने की जगह

बालू माफियाओं की बालू रोड बनी डम्प करने की जगह

कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति की उसी रोड पर बालू व गिट्टी के कारण मौत भी हो चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी/सिराथू तहसील के कोखराज थाना क्षेत्र नगर पालिका परिषद भरवारी से चाकवन रोड डीडीआर के पास रोड की पटरी पर एक बालू माफिया के आतंक से लगातार स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को चोटहिल होने का खतरा बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार लोग इस पर चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं अभी कुछ दिन पहले ही एक ब्यक्ति की उसी रोड पर बालू व गिट्टी के कारण मौत भी हो चुकी हैं उसके बाद भी चौकी प्रभारी भरवारी को यह दबंग बालू माफिया से प्रेम है स्कूल की छुट्टियां होने पर सबसे ज्यादा छोटे छोटे बच्चों को इस रोड पर पड़ी बालू से परेशानी होती हैं।

जिले के उच्च अधिकारी व कर्मचारियों का भी आना जाना रहता है लेकिन आज तक इस बालू माफिया से रोड पर रखी बालू को नही हटवा पाई क्या नगर पालिका परिषद भरवारी किसी बड़ी घटना के इंतजार में आँख बंद कर बैठे इन कर्मचारियों को तनिक भी बच्चों से लगाव नही हैं या फिर इस बालू माफिया से मोटी रकम वसूल कर रोड पर अतिक्रमण कराया जाता है।

इसे भी पढ़ें जुबेर अहमद की पत्नी की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश जारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News