Home » क्रिकेट » यशस्वी ने बनाया क्रिकेट में पहला दोहरा शतक 

यशस्वी ने बनाया क्रिकेट में पहला दोहरा शतक 

यशस्वी ने बनाया क्रिकेट में पहला दोहरा शतक

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

दूसरे टेस्ट मैच मे यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। जायसवाल ने अपने टेस्ट मैच में अपना पहला दोहरा शतक लगा कर विश्व क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी बता दे कि जैसे ही जयसवाल दोहरा शतक पूरा किया वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जायसवाल 23 साल की आयु से पहले सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तो वहीं 23 साल की आयु से पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भी भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 23 साल की आयु से पहले सचिन ने टेस्ट में खेलते हुए 179 रन की पारी खेली थी जो उस समय 23 साल की उम्र से पहले सचिन द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी। वहीं, जायसवाल की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 22 साल है और जिस अंदाज में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है उसने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है।

23 साल की आयु से पहले भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गया उच्चतम टेस्ट स्कोर:-

227 – विनोद कांबली

224 – विनोद कांबली

220 – सुनील गावस्कर

209 – यशस्वी जयसवाल

179 – सचिन तेंदुलकर

171 – यशस्वी जयसवाल

165 – सचिन तेंदुलकर

163-माधव आप्टे

159-ऋषभ पंत

157 – दिलीप वेंगसरकर

148 सचिन तेंदुलकर

142 – रवि शास्त्री

142 – सचिन तेंदुलकर

139 – रवि शास्त्री

137 – गुंडप्पा विश्वनाथ

134 – पृथ्वी शॉ

133 – विजय मांजरेकर

23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में दोहरा शतक लागने वाले भारतीय बल्लेबाज

इस मामले में 23 साल की उम्र से पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम हैं ।

कांबली ने 227 और 224 रन बनाए थे। वहीं, महान गावस्कर ने 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में 220 रनों की पारी खेली थी।

“केविन पीटरसन ने पूर्व दिग्गज का उदाहरण देकर शुभमन गिल के खराब फॉर्म पर किया रिएक्ट

अभी तक 16 भारतीयों ने छक्के से पूरा किया है शतक, जानें कौन दिग्गज है टॉप पर

तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

वहीं इसके अलावा जायसवाल ने अजहर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में पहले दिन सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले जायसवाल भारत के संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वैसे, इस मामले में पहले नंबर पर करुण नायर हैं जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 232 रनों की पारी खेली थी। वहीं, साल 1979 में सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 179 रन बनाए थे।

वहीं, अब साल 2024 में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले दिन 179 रन की नाबाद पारी खेली है। इसके अलावा साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले दिन 175 रन की पारी खेली थी। ऐसे में जायसवाल ने महान पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को इस मामले में पछाड़ दिया है।

ये भी पढ़ें मथुरा जन्मभूमि विवाद का हुआ खुलासा मंदिर की जगह बनी मस्जिद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News