रेलवे ट्रैक के पास बेसुध मिला युवक, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसुध युवक को इलाज के लिए सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के अटसराय रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की दोपहर एक युवक रेलवे ट्रैक पर बेसुध हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगो ने देखा तो मामले की जानकारी सैनी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सैनी कोतवाली के अटसराय रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की दोपहर लगभग 35 वर्षीय युवक रेलवे ट्रैक के पास बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। युवक के शरीर में चोट के निशान भी थे। युवक को रेलवे लाइन किनारे पड़ा देख मामले की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसुध युवक को इलाज के लिए सीएचसी सिराथू में भर्ती करा दिया है उपचार के क्रम में युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। खबर लिखे जाने तक युवक होश में नहीं आ सका था। आशंका है कि युवक जहरखुरानी का शिकार हुआ है।
इसे भी पढ़ें बौद्ध नगरी कौशाम्बी को योगी सरकार दे रही है एक नयी पहचान