Home » खास खबर » रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्‍कूल के बच्चो का विदाई समारोह

रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्‍कूल के बच्चो का विदाई समारोह

रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्‍कूल के बच्चो का विदाई समारोह

विदाई समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर स्थित सरोजिनी इंटर कॉलेज स्थित कुसुमी फाटक प्रतापगढ़ का विदाई समारोह रविवार को मां शारदा वाटिका के सभागार में आयोजित हुआ समारोह का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रवेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने बच्चों का हौसला बुलंद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए नाटक ‘राम केवट संवाद’ प्रस्तुति ने दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने जल ही जीवन है और जागरुकता अभियान पर नाटक भी प्रस्‍तुत किया। क्लासिकल और राजस्थानी डांस की भी

शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।

वही प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने भी विदाई समारोह में पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया

इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक डॉ राजेश भट्ट ने कहा कि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया । भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों को याद करते हुए कई नाटक भी प्रस्तुत किए गए । इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया।

 

सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया ! समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में अन्य सभी छात्र-छात्राओं को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंत में प्रिंसिपल डॉ राजेश भट्ट ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया इस अवसर पर योगेश शर्मा आसकंद तिवारी रक्षा, शिवांगी, हर्षिता, तनुजा, दीक्षा, तृषा, खुशी, रिया, अंशी, नेहा, साक्षी, नंदनी आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें सांसद प्रतापगढ़ ने केंद्रीय बजट 2024 -25 के संबंध में पत्रकार वार्ता करते हुए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News