Home » खास खबर » गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सभासद ने बांटा कंबल

गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सभासद ने बांटा कंबल

गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सभासद ने बांटा कंबल

लालगोपालगंज प्रयागराज: किसी गरीब की ठंड से मौत न हो इसको लेकर शासन व प्रशासन प्रयासरत है। नगर पंचायत में असहाय व्यक्तियों को शासन की ओर से संचालित की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए सभासद अजीत गुप्ता ने गरीबों को कंबल बांटे।

कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। हालांकि ऐसे अनेक प्रकार के सरकार द्वारा आ रही योजनाओं को लाभ दिलाने में नाम सुमार होता है। जनता अपने समय का समाधान पाने के लिए सीधे अपने सभासद के पास जाती है। कई बार देखा जा चुका है सभासद अपने वार्ड की सफाई स्वयं खड़े होकर कराते हैं और सफाई न होने पर अपने अधिकारी से धरने पर अड़ जाते हैं यही अदाएं लोगो को ज्यादा भाती है।

ये भी पढ़ें तेज़ रफ्तार ट्रक ने पहले ट्रैक्टर में मारी टक्कर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS