Home » ताजा खबरें » जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल के अध्यक्षता मे हुईं बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल के अध्यक्षता मे हुईं बैठक

सिद्धार्थ नगर: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी , उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है अपनी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ले। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि सभी शर्मिको की फीडिंग हो गई है। स्वीप का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार को वृहद रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाए। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन, वीवी पैड का प्रशिक्षण समय से करा लिया जाए ।सभी अधिकारीगण अपनी-अपनी तैयारी पूर्ण कर ले इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया। समस्त संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलो पर सी.सी.टी.वी.कैमरों की व्यवस्था एवं मतदेय स्थलो की कार्यवाही को देखने हेतु सर्वर, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि डॉक्टरों टीम तैयार कर ले। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग मतदेय स्थलो का निरीक्षण कर ले। बूथों पर पीने के पानी की व्यवस्था, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, बरामदा, मतदेय स्थल पर बाउंड्री, बूथ संख्या अंकित है या नही, इन्टरनेट कनेक्टिविटी, तथा मतदेय स्थत भवन की स्थिति आदि के बारे में निरीक्षण कर ले। जो भी कमियां है उन्हे समय से ठीक करा ले। इसके अलावा बूथ तक जाने के लिए सड़क ठीक होनी चाहिए इसको भी देख ले। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आप लोग निरीक्षण समय से सभी कमियों को ठीक कराना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेंद्र कुमार मौर्य, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

संवाददाता राजेश कुमार मौर्य

ये भी पढ़ें इंग्लैंड को हराकर सीरीज में की शानदार वापसी 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने