जीव विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार व सेक्टर मजिस्ट्रेट
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना—ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में जीव विज्ञान की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई तहसीलदार मवाना आकांक्षा जोशी , सेक्टर मजिस्ट्रेट त्रिवेन्द्र कुमार,प्रधाना चार्य डॉ मेघराज सिंह ने विद्यालय का भ्रमण किया परीक्षाओं का जायजा लिया छात्र-छात्राओं से मॉडल की जानकारी ली जीव विज्ञान में डी एन ए, मानव संरचना आदि से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किए गए तथा वोकेशनल कोर्स में फोटोग्राफी से संबंधित मॉडल तैयार किया गये छात्र-छात्राओं की प्रोजेक्ट फाइल को भी तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने परीक्षण कर प्रशंसा की साथ ही परीक्षक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया कार्य वास्तव में ही सराहनीय है छात्राओं के द्वारा मॉडल को बहुत ही अच्छे तरीके से तैयार किया गया है डीएनए के वर्किंग मॉडल के बारे में छात्र आसिफा से प्रश्न उत्तर के बाद तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने बताया कि वास्तव में छात्र-छात्राओं को मॉडल तैयार करने के साथ-साथ मॉडल की भी बहुत अच्छी जानकारी है जीव विज्ञान के विभाग अध्यक्ष प्रीतम सिंह तथा सहायक प्रभारी श्री कृष्ण के द्वारा कराए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी साथ ही बताया कि मुझे इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं के कार्य को देखकर एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है एक अपने विद्यार्थी जीवन की याद आ जाती है आज के कार्यक्रम में सहायक कृष्ण चंद, श्रवण कुमार, नविता सैनी, अमिता कन्सल , अमरीश कुमार ,डॉ राजीव राणा , संदीप कुमार, सुनील कुमार, विशेष रस्तोगी आदि ने परीक्षा को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।
ये भी पढ़ें एस एस पी ने किया राजा रामपुर का निरीक्षण