Download Our App

Follow us

Home » खास खबर » साउंड बजाने गया मकान मालिक के घर से साउंड की मशीन गायब

साउंड बजाने गया मकान मालिक के घर से साउंड की मशीन गायब

साउंड बजाने गया मकान मालिक के घर से साउंड की मशीन गायब

सुबह जब साउंड की मशीन उठाने गया तो देखा कि दो मशीन में से एक मशीन गायब मिली

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के बड़ी गौहानी गांव निवासी रोशन प्रजापति के घर में 2/2/ 2014 को सगाई का समारोह था सगाई समारोह में डीजे के साउंड लगवाया था जिसमें उमेश गुप्ता पुत्र लल्लू प्रसाद गुप्ता निवासी गांव गौहानी डीजे का साउंड लगाया था रात 11:00 बजे लगभग कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीड़ित ने साउंड खोलकर साउंड और साउंड की मशीन को मकान मालिक के घर में रखकर चला आया सुबह जब साउंड और साउंड की मशीन उठाने गया तो देखा कि दो मशीन से एक मशीन गायब मिली पीड़ित ने मकान मालिक से कहा कि मेरा एक मशीन गायब है यह सुनते ही मकान मालिक आग बबूला हो गया और पीड़ित को गाली गलौज करने लगा तो पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंग ने मारपीट करने पर आमदा हो गया पीड़ित ने मकान मालिक के विरुद्ध चरवा थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने मकान मालिक को थाने उठा लाई और साठ गांठ कर छोड़ दिया।

पुलिस इतना ही नहीं मकान मालिक को छोड़ देने के बाद साउंड के मालिक उमेश गुप्ता को थाने पर बंद कर दिया और उसके साथ में आए हुए साथी को भी बंद कर दिया हालांकि सोर्स सिफारिश लगाने पर चरवा पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया और कहा कि तुम रात भर अपने सामान को क्यों नहीं देखरेख किया तुम्हारे सामान का जिम्मेदार कौन है अब सवाल यह उठना है कि जिनके मकान में दो दरवाजे के अंदर सामान रखा हो बाहर से गेट लगा हो चाह दिवारी चारों तरफ उठी हो उस घर में चोर कहां से आया और फिर एक मशीन ले गया बाकी सारा समान छोड़कर कैसे चला गया यह एक बहुत बड़ा जांच का विषय है यदि शक्ति से पूछा जाए तो मकान मालिक ही इसमें दोषी पाया जाएगा लेकिन पुलिस साठगांठ करके चोर को भी ठंडा बस्ती में डाल देती है और माल धनी को ही थाने पर बंद कर देती है यह कहां का न्याय है।

ये भी पढ़ें डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ेने पर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा