Home » स्वास्थ्य » सीएचसी मवाना पर एंटी रेबीज के 170 टीके लगाये गए

सीएचसी मवाना पर एंटी रेबीज के 170 टीके लगाये गए

सीएचसी मवाना पर एंटी रेबीज के 170 टीके लगाये गए 

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना। नगर में कुत्ते- बंदरो का पूरी तरह से आतंक है, रोजाना ही 25-30 लोग कुत्ते बंदरों के हमले में घायल होते हैं रहते हैं सीएससी मवाना पर बुधवार को 170 एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई जिसमें महिलाएं और बच्चे अधिक दिखाई दिए।

सीएससी प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि हमारे यहां प्रतिदिन पूरे ब्लॉक के मरीजों को बंदर व कुत्ते कांटे के रेबीज़ के टीके लगाए जाते हैं नियमित रूप से ऐसे मरीज रोजाना ही एंटी रेबीज टीके लगाएं जा रहे हैं जिसमें बुधवार को 170 महिला पुरुषों बच्चों को रेबीज के टीके लगाए गए जिसमें महिलाएं व बच्चे ज्यादा रहे।

इसे भी पढ़ें योगी सरकार 17 महानगरों को सोलर सिटी बनाएगी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News