Home » ताजा खबरें » सफाईकर्मियों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सफाईकर्मियों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न समस्याओं को लेकर सफाईकर्मियों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी की मनमानी और विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज घाघट के नेतृत्व में दर्जनो सफाई कर्मियों ने उप जिलाधिकारी मवाना के नाम संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मवाना को दिया गया।

इस मामले में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस मवाना के अध्यक्ष एवं सचिव राकेश कुमार ने बताया कि पालिका के सफाई कर्मियों को पिछले 2 साल से वर्दी नहीं मिली और अधिशासी अधिकारी की हटधर्मिता के कारण तीन नियमित सफाई कर्मचारियों का वेतन रोक रखा है जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है।

इसके अलावा पालिका में कार्यरत साथ ठेका सफाई कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया जबकि वह लगातार कार्य करते आ रहे हैं ।इस मामले में जिलाधिकारी मेरठ से कर्मचारियों की वार्ता भी हुई थी, इसके बावजूद भी अधिशासी अधिकारी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।अगर सफाई कर्मियों की मांग नहीं मानी जाती तो वह हड़ताल करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन करने में चरण दास,अमन ,पवन, काके,मुन्नू, देवेंद्र मुकेश सहित दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे निशानेबाज सम्मानित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News