Home » शिक्षा » कक्षाएं 3 अध्यापक दो राम भरोसे है विद्यालय

कक्षाएं 3 अध्यापक दो राम भरोसे है विद्यालय

उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक पिंजरी में कक्षाएं 3 अध्यापक दो राम भरोसे चल रहा है विद्यालय

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी विद्यालयों की व्यापक व्यवस्था की है जहां पर शिक्षा धड़ाम है वहां पर तो तीन नहीं बल्कि चार अध्यापक हैं जहां पर शिक्षा का महत्व दिया जा रहा है उस विद्यालय में कक्षाएं तो तीन चल रही हैं लेकिन अध्यापक दो ही हैं जिसे कहा जाए कि विद्यालय रामभरोंसे ही चल रहा है ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक मलाक पिंजरी विद्यालय में कक्षाएं तीन हैं कक्षा 6 ,7 और 8 लेकिन अध्यापक दो ही है जबकि वहां पर शिक्षा की व्यवस्था अच्छे ढंग से चल रही है।

फिर भी शासन ने अभी तक उस विद्यालय में और अध्यापकों की नियुक्ति नहीं कर सकी जिससे शिक्षा देने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है प्रधानाध्यापक ने बताया कि एक अध्यापक की ट्रेनिंग के लिए ड्यूटी में लगाया जाएगा तब विद्यालय में एक ही अध्यापक बचेगा तीन कक्षाओं को एक अध्यापक कैसे संभाल सकता है।

यह बड़े आश्चर्य की बात है प्रधान अध्यापक ने यह भी बताया कि शासन को कई बार लिखकर भेजा गया कि इस विद्यालय में और अध्यापकों की आवश्यकता है लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आज तक इस विद्यालय को ध्यान नहीं दिया है।

इसे भी पढ़ें 12वीं के विद्यार्थियों का फेयरवेल विदाई समारोह सम्पन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News