Home » सूचना » एटा कप्तान के सख्त आदेश कड़ाई से पालन होगे

एटा कप्तान के सख्त आदेश कड़ाई से पालन होगे

एटा कप्तान के सख्त आदेश कड़ाई से पालन होगे

जिला संवाददाता अमित चौहान

एटा। एस.एस.पी. राजेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को दिए निर्देश दिये अनावश्यक रूप से टू व्हीलर और फोर व्हीलर पर प्रेस-मीडिया लिखवा कर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, वही फोर व्हीलर वाहनों में अनावश्यक रूप से हुटर बजाने वाले वाहनों पर कडी कार्रवाई करते हुये सीज भी करे।

यह भी याद रखें गाड़ी पर सिर्फ नंबर के अलावा जाति सूचक ना लिखे हो एवं अन्य प्रकार की श्लोवन नही लिखे हो चेकिंग अभी से चलाया जाये यह अभियान अगले आदेशों तक लगातार जनपद भर में लागू रहेगा।

इसे भी पढ़ें लगभग 2 करोड़ 18 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पंच कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम

पंच कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम टहरौली ( झांसी ) अखंड परम धाम आश्रम बघेरा तिगैला पर