उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा मे 45℅ परीक्षार्थी उपस्थित रहे
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना– ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी तथा समीक्षा अधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में आयोजन कराया गया जिसमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में राज्यकरअधिकारी संकटा प्रशाद, जूनियर इंजीनियर एहते श्याम अनवर उपस्थित रहे डिप्टी कमिश्नर जीएसटी मेरठ दीपक यादव ने केंद्र का भ्रमण किया केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि केंद्र पर 960 अभियार्थी आवंटित थे जिसमें पहली पाली में 427 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा दूसरी पाली में 420 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी लगभग 44% अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए सहायक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में कृष्ण चंद एवं मीनाक्षी तथा परीक्षा सहायक के रूप में सचिन निशिकांत शर्मा तथा डॉ अरविंद यादव ने कार्य किया परीक्षा 108 आईपी कैमरा की निगरानी में संचालित कराई गई।
इसे भी पढ़ें लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर दो ट्रको की आमने सामने भीषण टक्कर