Home » राजनीति » जयंत चौधरी ने छोड़ा इंडिया गठबंधन का साथ

जयंत चौधरी ने छोड़ा इंडिया गठबंधन का साथ

जयंत चौधरी ने छोड़ा इंडिया गठबंधन का साथ, एनडीए में शामिल होने की घोषणा

लखनऊ – बिहार के बाद यूपी में भी लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने NDA में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात कर ली है। हमने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है।

जयंत चौधरी ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाना मेरे और मेरे परिवार समेत किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। विधायकों की नाराजगी पर जयंत ने कहा कि सभी से बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। सियासत के जानकारों का कहना है कि जयंत की पार्टी के एनडीए के साथ आने से पश्चिमी यूपी में चुनावी समीकरणों पर बड़ा असर पड़ेगा।

पश्चिमी यूपी में किसान, जाट और मुस्लिम वोट बैंक काफी ज्यादा है। यहां लोकसभा की कुल 27 सीटें हैं, जिसमें 2019 के चुनाव में आरएलडी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी लेकिन बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत पाई थी। सपा और बसपा के खाते में 4-4 सीटें आई थीं। अगर 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो उस दौरान भी आरएलडी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

इसे भी पढ़ें यूपी सरकार ने कोटेदारों का कर दिया इंतजाम, नहीं कर पाएंगे घटतौली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News