Home » सूचना » केन्द्र व्यवस्थापको के साथ की बैठक

केन्द्र व्यवस्थापको के साथ की बैठक

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जोनल सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ की बैठक।

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकां के साथ बैठक की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को 02 पालियों-प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की जायेंगी। जनपद में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।बैठक में जिलाधिकारी ने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकां को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती जाय। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सौंपे गये दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी देते हुए समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचने तथा एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें।

पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको को पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा सुचितापूर्ण व सकुशल सम्पन्न करायी जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीगण अरूण कुमार गोंड एवं श्री प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें वन विभाग व पुलिस विभाग की मिली भगत से जिले में चल रही अवैध आरा मशीन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।