विद्यालय में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया, वसंत पंचमी का त्यौहार।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दे कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत विद्यालय इन्द्र कली देवी विद्या मंदिर बहरिया (अहिना) मांधाता प्रतापगढ़ में वसंत पंचमी का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही आपको बता दें कि टीचरगणों एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती, शारदा माता का पूजन वंदन किया।
इसके अलावा समस्त विद्यार्थियों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही आपको बता दें कि विद्यालय के टीचर्स एवं उप प्रधानाचार्य करन कुमार विश्वकर्मा ने समस्त विद्यार्थियों को वसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते वसंत पंचमी के बारे में जानकारी देते हुए कहां कि भारत वर्ष में बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। सभी मनुष्य अपूर्व सुख का अनुभव करते हैं, हरे भरे खेतों में सरसों के पीले फूल प्रकृति की शोभा को बढ़ाते हैं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि उत्सव के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ पटेल, उप प्रधानाचार्य करन कुमार विश्वकर्मा, नीरज पटेल, वर्षा पटेल,सोनम पटेल,अंकिता पटेल, आकांक्षा मौर्य, एम एन दुबे, उमादत्त पाण्डेय, बबलू पटेल, सुरेंद्र शर्मा, शिवेंद्र गौतम आदि टीचरगण उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें पीङित पुजारी परिवार को मुकदमा वापस लेने को मिल रही है धमकी