Home » सूचना » जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को तहसील में बेमियादी धरना शुरू

जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को तहसील में बेमियादी धरना शुरू

जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को तहसील में बेमियादी धरना शुरू

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना : जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर गुरूवार को भुईयार व काेरी समाज ने तहसील में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा।

उक्त समाज के लोग गुरुवार काे राजबीर के नेतृत्व मेें जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग काे लेकर तहसील पहुंचे आैर एसडीएम कार्यालय के पास धरना शुरू कर दिया। इस संबंध में राजबीर ने कहा कि बच्चों के भुईयार व कोरी जाति के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील में कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके है, लेकिन अभी तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। 12 फरवरी कोे भी उक्त समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ। जिसके लिए समस्या को धरना करना पड़ रहा है। समाधान न होने तक धरना जाराी रहेगा। धरना स्थल पर किरण सिंह भुईयार,डा० राजकुमार जगमाल राजवीर सिंह योगेंद्र कुमार कोरी सालेकचंद भूईयार, बालक जगपाल सिंह वेदपाल जयपाल सिंह पूर्व सभासद नगर पंचायत परीक्षतगढ़ अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, अनमोल कोरी, राजसिंह, कुसुम पाल आदि थे।

इसे भी पढ़ें मैं हूं ना व खटखटा कम्पेनिग के से बढ़ेगा मतदान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News