सांसद जी बनतय हेराय जात हैं, कमल के फूल वाले सांसद जी, मिलय तै पूछी का भय जोन वादा किये रहाय ग्रामीणों से
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
कुण्डा -आपको बताते चले कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौशाम्बी/ कुण्डा के सांसद विनोद सोनकर को नजदीक चुनाव होने पर जनता खोज रही है। सांसद महोदय जी से जनता एक बात करना चाहती है। मामला यह है कि सांसद महोदय विनोद सोनकर के द्वारा किये गये वादों का पूरा न होना कालाकांकर/कुण्डा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से वादा किया गया था । कि अबकी चुनाव के बाद आपकी समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा।
लेकिन वादे पूरे नही किये गए सूत्रों के अनुसार कौशाम्बी से सांसद निर्वाचित होने के बाद विनोद सोनकर क्षेत्र से दूरी बना लेते है जन समस्याओं का अम्बार लग जाता है। लेकिन क्षेत्र की जनता को सांसद महोदय से मुलाकात न होने के कारण जन समस्याओं का निराकरण नही हो पाता है। यही सब अनेक कारणों से वर्तमान सांसद का क्षेत्र व कार्यकर्ताओं के द्वारा अबकी बार विरोध शुरु हो गया है। कौशाम्बी की जनता भाजपा के नये चेहरे की माँग कर रही है। अब ये आवाज आपको हर बजार, दुकान, चौराहों पर भी सुनने को मिल सकती है। जिस प्रकार से वर्तमान सांसद का पार्टी व क्षेत्र में विरोध हो रहा है। उससे यही प्रतीत हो रहा है कि अबकी बार लोक सभा कौशाम्बी में पार्टी के द्वारा नये चेहरे को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को तहसील में बेमियादी धरना शुरू