Home » क्राइम » महाप्रबन्धक दुग्ध विकास को चेतावनी

महाप्रबन्धक दुग्ध विकास को चेतावनी

अनुपस्थित रहने पर महाप्रबन्धक दुग्ध विकास को चेतावनी एवं वेतन रोकने के निर्देश।

जिलाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के दिये निर्देश महाप्रबन्धक दुग्ध विकास चेतावनी देते हुए वेतन रोकने के निर्देश।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा गुरुवार को ग्राम्य विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण, दुग्ध विकास, कृषि रक्षा, श्रम एवं रोजगार तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान जनवरी माह की रैंकिंग में डे एनआरएलएम बीसी सखी की रैंक 64वें स्थान पर होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उपायुक्त एनआरएलएम को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दियें। ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की रैंक 44वें एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की रैंक 53वें स्थान पर होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए नियमित समीक्षा कर अवशेष आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने बैठक में महाप्रबन्धक दुग्ध विकास डॉ0 ए0के0 शर्मा के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी एवं वेतन रोकने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को शादी अनुदान योजना के क्रियान्वयन में आ रहीं समस्याओं का निस्तारण कर योजना में प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार को राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के आवेदनों को समयान्तर्गत निस्तारित कर पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दियें। बैठक में जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि जनवरी माह की रैंकिंग में कृषि रक्षा रसायन डीबीटी की रैंक प्रथम है, जिस पर जिलाधिकारी ने नियमित समीक्षा करते हुए प्रथम रैंक को बनाये रखने के निर्देश दियें।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत शासन से धनराशि प्राप्त हो गई है, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें प्रेसीडेंसी विद्यालय में के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर