Home » ताजा खबरें » जियो सिम का नेटवर्क फेल होने से उपभोक्ता हैं परेशान

जियो सिम का नेटवर्क फेल होने से उपभोक्ता हैं परेशान

जियो सिम का नेटवर्क फेल होने से उपभोक्ता हैं परेशान

रिपोर्टर अमित कुमार

चायल। चायल तिल्हापुरमोड, सराय अकिल सहित आसपास के क्षेत्र मे जियो सिम का नेटवर्क फेल चल रहा है। जियो सिम के उपभोक्ता जब सड़क पर आते हैं तब मामूली नेटवर्क आ जाता है लेकिन घर के अंदर सिम का नेटवर्क गायब हो जाता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि रिचार्ज के नाम पर जियो कंपनी उपभोक्ताओं से लंबा चौड़ा बिल लेने के बाद भी नेटवर्क के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है जिससे जियो सिम के उपभोक्ता परेशान हैं। जियो सिम में नेटवर्क सही ना होने के कारण उपभोक्ता परेशान चल रहे हैं। यदि जियो सिम का रवैया यही रहा तो हजारों उपभोक्ता जियो सिम को दूसरे कंपनी से जोड़ने की तैयारी करने में लगे हैं। जियो सिम उपभोक्ताओं की माने तो तीन चार दिनों से जियो सिम में नेटवर्क ना होने के कारण पूरे दिन किसी से बात नहीं हो पाई है। जिसे बड़ी परेशानी हो रही है।

इसे भी पढ़ें दबंग महिलाओं ने एससी महिला के घर को कर दिया तहस-नहस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News