पूजा अर्चना के साथ मनाया ऋषिबोधोत्स
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना :-नगर स्थित ए एस इंटर काॅलिज में शुक्रवार को ऋषिबोधोत्सव पर्व धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत हवन भजन एंव पूजा अर्चना कर की गई। हवन में यजमान बनने का सौभाग्य पवन कुमार रस्तौगी, मनोज रस्तौगी, विकास रस्तौगी, मूलशंकर, राजेश कुमार को मिला। तदोपरांत आर्य जगत की सुप्रसिद्ध विदुषी ने महर्षि दयानन्द की महिमा का गुणगान किया संगीता आर्य ने उसने उपस्थित छात्र ध्छात्राओं को वेद का महत्व समझाते हुए बताया कि जैसे योग आपके शरीर को स्वस्थय रखता है यदि आप सुबह-शाम ओम एवं गायत्री मंत्र कर जाप करे तो आप मस्तिष्क एकाग्रचित होता है और पढ़ाई में मन लगता है जिससे आपकों परीक्षा में लाभ मिलेगा और यदि इसका पूरे जीवन में पालन करे तो आप हर प्रकार की बीमारी से बच सकेंगें। कार्यक्रम में डॉ मेघराज सिंह, सुशील दुबलिश, शैवाल दुबलिश, सुनील गुप्ता एडवोकेट, श्रीमती सावित्री देवी, कुसुम रस्तोगी सर्राफ, प्रमिला पाल, संगीता रस्तौगी, ब्रजपाल चैधरी, रणवीर सिंह, होशियार सिंह, अमित रस्तौगी, अनुभव दुबलिश ए. एस. इंटर कॉलिज मवाना का समस्त स्टाफ एवं हजारों छात्र ध्छात्रायें उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें एटा पुलिस भर्ती परीक्षा में धाधली की योजना बनाते पकड़े गए