Download Our App

Follow us

Home » स्वास्थ्य » स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना

स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना

स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना (मेरठ)। शासकीय स्वास्थ केंद्रों में फैली अव्यवस्थाओ के बारे हम सभी सुनते व पढ़ते रहते हैं ।

इस मामले में हमारे रिपोर्टर ने जब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मवाना में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो बहुत सुंदर व लाजबाब व्यवस्था देखने को मिली। मरीजो से बात करने पर पाया कि जब से डॉक्टर अरुण कुमार ने अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है तब से अस्पताल में आने वाले सभी मरीज सन्तुष्ट है। इसी स्वास्थ केंद्रमें चाईल्ड स्पेसलिष्ट डॉक्टर अनिलकुमार शर्मा की ख्याति मवाना ही नही सम्पूर्ण जिले सहित आस पास के जिलों में भी है। अपने बच्चों का इलाज कराने आये अविभावकों ने बताया कि डॉक्टर अनिल शर्मा एक मृदुभाषी,सरल स्वभाव के धनी है ।बच्चों को देखने के बाद इनके द्वारा दी गयी दवाई से उन्हें तुरन्त लाभ मिलता है।

इसी कारण सबसे ज्यादा मरीजो की भीड़ हमेशा इनके यहाँ रहती है।हमारे संवाददाता ने जब इनके कैबिन में जा कर भेंट की तो कैबिन की सजावट को देख लगा कि किसी प्राइवेट डॉक्टर का कैबिन हो, फूल पत्ती आदि के गमलो से की गई सजावट से डॉक्टर साहब का प्रकृति से लगाव स्पष्ट झलक रहा था।

इसे भी पढ़ें मनुष्य संस्कारों के बिना पशु समान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News