Home » ब्रेकिंग » जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग

जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग

जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग : भुईयार समाज का धरना जारी 

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना : भूईयार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष किरण सिंह भुईयार के नेतृत्व में भुईयार व काेरी समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग काे लेेकर तहसील में चल रहा बेमियादी धरना साेमवार को भी जारी है। धरनारत लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।  

तहसील मेें जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग कोे लेकर भुईयार व कोरी समाज के लोगों द्वारा भुइंयर समाज अध्यक्ष किरण सिंह भुईयार के नेतृत्व में गुरुवार से चल रहा बेमियादी धरना सोमवार को पांचवेे दिन भी जारी है। किरण सिंह ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग कोे लेकर 12 फरवरी को एसडीएम कोे ज्ञापन दिया था और जल्द मांग पूरी नहीं होने पर तहसील में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। मांग पूरी नही होने पर गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होेना ड़ा। भुईयार समाज के नितिन, ताराचंद, किरण सिंह, राजसिंह, अंकित कुुमार, प्रिंस व गाैरव कुमार जयपाल सिंह भूरे सिंह योगेश कुमार वेदपाल जोगिंदर कुलदीप विक्रांत कुसुम पाल नवाब सिंह योगेंद्र अनमोल रमेश धर्मवीर बालक राम किरणपाल धर्मेंद्र रामकिशन अनमोल संदीप डॉक्टर राजकुमार सोनिया ज्योति सिमरन चिंकी मनु हरिओम अवनी वैष्णवी लकी निशांत सोनिका आदि लोगों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर अनिल, सुुनील, योगेश कुमार, अनुुज, सचिन कुुमार, राजबीर आदि थे।

  • धरना स्थल पर भट्ठी चढ़ी 

तहसील परिसर में पांच दिन से स्थल पर आयोेजकों द्वारा समाज के धरनारत लोगों केे भोेजन के लिए भट्ठी लगवा दी गई है इन सभी लोगों का कहना है जब तक सरकार जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करती तभी तक रात दिन यहीं रहकर आंदोलन करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें ए एस इंटर कॉलेज मवाना परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News