Download Our App

Follow us

Home » सूचना » पत्रकार समाज का दर्पण, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हेतु उठाई मांग

पत्रकार समाज का दर्पण, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हेतु उठाई मांग

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी संबोधित ज्ञापन एसडीएम अखिलेश यादव को पत्रकार सुरक्षा ज्ञापन सौंपा

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना। मीडियाकर्मियों के खिलाफ उत्पीड़न और हिंसा को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के निर्देश पर मवाना तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अपनी नवनिर्वाचित टीम पदाधिकारियों एवं पत्रकारो को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अखिलेश यादव को सौंपा। कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को काफी समय से मांग उठाई जा रही है। कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार समाज के दर्पण पत्रकार की सुरक्षा के लिए जल्द ही अपनी मोहर लगाकर पत्रकारो को सुरक्षा प्रदान कराए। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्टेशनों से जुड़े पत्रकारों ने उपज संगठन के नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम अखिलेश यादव ने पत्रकारों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (उपज) संबंद्ध नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया पत्रकारो की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है। मंगलवार को उपज संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के आवाहन पर नवनिर्वाचित उपज संगठन से जुड़े मवाना तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अपनी टीम पदाधिकारियों एवं पत्रकारो संग एसडीएम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उपज तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन जानलेवा हमले और उत्पीड़न के साथ फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं। इससे पत्रकार व उनके परिवार वाले भयभीत एवं दहशत में आ जाते हैं। पत्रकार जब सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करता है एवं उन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खबर छापता एवं प्रसारित करते हैं, तो कानून को न मानने वाले अपराधी श्रेणी में आने शरारती तत्व पत्रकारों पर जानलेवा हमला एवं हत्या जैसी घटनाएं करा देते हैं। जिसके चलते पत्रकारो पर जानमाल का खतरा मंडराता रहता है। कई बार देखा गया है कि पत्रकारों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और यहां तक कि उनकी हत्या भी कर दी जाती है। इसी को लेकर मंगलवार को उपज संगठन के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाने की आवाज उठाई। कहां कि सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पत्रकारों की सुरक्षा और मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित कर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें। उक्त कानून पत्रकारों को अपना काम सुरक्षित रूप से करने में मदद करेगा और उन्हें ईमानदारी और स्वतंत्र रूप से काम करने का अधिकार प्रदान करेगा। क्योकि पत्रकार न तो सरकारी है और न ही दरबारी है। पत्रकार एक समाज का दर्पण है । जिसके लिए एक सुरक्षा के लिए एक मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) को तैयार करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान उपज संगठन से जुड़े पत्रकार बंधुओं ने सूबे के मुख्यमंत्री से पांच सूत्रीय मांगों में हमलों के खिलाफ सुरक्षा, यातायात के दौरान सुरक्षा , मीडिया स्वतंत्रता की रक्षा, हत्या या अन्य हिंसा के खिलाफ विधिक क्रियावली आदि लागू करने की मांग उठाई है। एसडीएम अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से पत्रकारो को सुरक्षा मुहैया कराने एवं कानून लागू कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जयवीर त्यागी,इसरार अंसारी,सोनू भड़ाना,वंश गौतम,रजनीश विश्वकर्मा, राहुल विल्टोरिया,आशीष चौधरी, अर्जुन देशवाल, सचिन कश्यप,रवि गौतम,शुभम अग्रवाल,प्रवीणउपाध्याय, लोकेंद्र सिंह, सनी अरोड़ा,गौरव कुमार, अमित कांबोज, कृष्ण अवतार, सतीश वर्मा, अनुज आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें दबंगों ने दलित किसान को बेरहमी से पीटा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News