लखनऊ प्रयागराज संगम इंटरसिटी का लालगोपालगंज में होगा स्टॉप, सांसद केशरी देवी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
संवाददाता मोहम्मद बेलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज: क्षेत्रवासियों एवं भाजपा के क्षेत्रीय नेता तथा नगर पंचायत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की पिछले कई वर्षो ट्रैन के ठहराव के लिए क्षेत्रीय सांसद सहित रेलमंत्रालय से मांग हो रही थी।
प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी का ठहराव लालगोपालगंज मे किया जाय जिसे फूलपुर सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल तथा कौशांबी के लोकप्रिय सांसद विनोद सोनकर द्वारा सदन मे रेलमंत्री अश्विनी वैणव से लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी के लिए लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव किये जाने की मांग किया था। जो रेलमंत्री ने सांसद द्वारा क्षेत्रीयजनों के हित मे उक्त मांग को मानते हुये अपने मंत्रालय को इस ट्रेन का लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिये जाने का आदेश दिया और लखनऊ से सुबह सात बजकर पैंतीस मिनट पर चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी संख्या 14210 लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर पहुचेगी। वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 14209 प्रयागराज संगम से दोपहर तीन बजकर बीस मिनट पर रवाना होकर लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन 4 बजकर 12 मिनट पर पहुचेगी। हालाकि सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल के द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभावी हो गया है इसके ठहराव से सकरदहा, बाघराय, बिहार, कोखराज, मंझनपुर, सहित कई इलाके के लोगों को सुविधा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रेल्वे विभाग के अधिकारी एडीआरएम लखनऊ शिवेन्द्र शुक्ला अपने कई अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। ट्रेन के ठहराव की समय सारिणी उपस्थित लोगों को बताया और क्षेत्रीयजनों सहित सांसद को बधाई दिया। हरि झंडी दिखाते समय संसद ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्रीयजनों सहित पौराणिक पर्यटन स्थली श्रृंगवेरपुरधाम मे दर्शन पूजन हेतु दूरदराज से आनेवाले लोगों को काफी लाभ होगा। सभा को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री जगदीश पटेल ने भी संबोधित किया और उन्होंने क्षेत्रीयजनों की मांग को पूरा किये जाने के लिये सांसद का आभार जताया। वहीं लालगोपालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने सांसद केशरी देवी पटेल को तीन सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा जिसमें लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोले जाने एवं कानपुर इंटरसिटी का समय बदलकर उसे सुबह के समय कानपुर रवाना किये जाने व लालगोपालगंज कस्बे में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना किये जाने की मांग किया। इस अवसर पर भाजपा के श्रृंगवेरपुर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा, जिलामंत्री रमेश साहू, डाक्टर रमापति त्रिपाठी, विनय अग्रवाल, बच्चा केशरवानी, बसंतलाल जायसवाल, भगौती पटेल, रामसुरेश निर्मल, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजाहिद फारुकी, महामंत्री जव्वार अहमद, स्टेशन अधिक्षक मो०अली, आशीष कुमार मौर्य,जीआरपी प्रभारी मनीष कुमार, हेडकांस्टेबल राजेश यादव,रोहित कुमार, सतवीर नीरज कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह लालगोपालगंज पुलिस चौकी के प्रभारी अजयपाल सिंह, उपनिरीक्षक नीरज कुमार कुशवाहा अपने दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें फांसी के फंदे पर लटकता मिला 12वी का छात्र