Home » शिक्षा » स्मार्ट फोन पाते छात्र-छात्रों के चेहरे पर आई एक नई मुस्कान

स्मार्ट फोन पाते छात्र-छात्रों के चेहरे पर आई एक नई मुस्कान

मां बच्ची स्मारक महाविद्यालय फतूहाबाद हीरागंज में छात्र – छात्रों को स्मार्ट फोन मिलते ही चेहरे पर दिखी खुशियाली। प्रबंधक यमुना प्रसाद सिंह जी ने सभी छात्र – छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिए ईश्वर की प्रार्थना।

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

कुण्डा -आपको बताते चले कि उत्तर – प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के मां बच्ची स्मारक महाविद्यालय फतूहाबाद हीरागंज कुण्डा में स्वामी विवेका नन्द युवा सशक्ति करण योजना के तहत सभी मेंधावी छात्र – छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित कराया गया । इस दौरान प्राचार्य के सयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख बाबागंज श्री हितेश प्रताप सिंह ने सत्र 2022 व 2023 के मेधावियों को स्मार्ट फोन वितरित किया । मेधावियों को फोन वितरित करते हुए प्रमुख जी ने कहा की छात्र छात्राओं को मोबाइल प्राप्त होने से भविष्य में कैरियर बनाने में एक अच्छा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर प्रबन्धक श्री यमुना प्रसाद सिंह , अजय सिंह, विजय सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, सोनू सिंह, विनोद शुक्ला, राम कुमार रणवत,राकेश कुमार, मिथुन कुमार, राधे श्याम, सीताराम आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें पचीस हजार पुरष्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।