दिल्ली आंदोलन के समर्थन में तहसील पर प्रदर्शन कर 11 मार्च को एटा से दिल्ली कूच का ऐलान किया 03 मार्च को शहीद पार्क में रणनीति तैयार की जाएगी।
संवाददाता अमित गुप्ता
रिजोर थाना के नगला बरी की होली को पुराने पुराने स्थान पर ना जलाने पर कचहरी स्थित धरना स्थल पर किसान मनाएंगे होली प्रशासन ने पुराने स्थान पर होली जलाने का आश्वासन दिया।
आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा सदर तहसील, जलेसर तहसील सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मैं प्रदर्शन करने के लिए हरियाणा पंजाब के निकले किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए किसानों ने मांग की एम0 एस0 पी0 गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की शत प्रतिशत शिफारसों को तत्काल प्रभाव से लागू करने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए, किसान आयोग का गठन किया जाए, 10 लाख तक किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए, ₹10000 प्रतिमाह किसानों को पेंशन देने सहित आदि लंबित मांगों के निस्तारण को चल रहे आंदोलन का प्रदर्शन कर पुरजोर समर्थन किया उक्त कार्यक्रम में अग्रिम रणनीति बनाते हुए उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से तय किया कि 11 मार्च 2024 को एटा से किस दिल्ली के लिए किसान कूच करेंगे उक्त कूच को सफल बनाने के लिए 03 मार्च 2024 को एटा रमदरबार के सामने शहीद पार्क में व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं प्रमुख पदाधिकारी उक्त बैठक में हर हाल में उपस्थित रहेंगे।
उक्त प्रदर्शन के समय थाना क्षेत्र रिजोर के गांव नगला बरी से आए लोगों ने बताया कि लगभग एक दशक से हर वर्ष गांव के ही कुछ लोग जो पीढ़ी दर पीढ़ी से चली आ रही होलिका दहन के स्थान को परिवर्तित कराने में लगे हुए हैं पूरा गांव होली के दिन उसी स्थान पर होलिका की पूजा करता रहा है जैसा पीढ़ी होता रहा है इस बार भी लोग वहीं पूजा करने पर अड़े हुए हैं तहसीलदार एटा ने गांव के कुछ लोगों के कहने से सैकड़ो साल पुरानी होली को पुराने स्थान से बहुत दूर तालाब के किनारे बोर्ड लगाकर स्थान परिवर्तन करने का प्रयास किया है जिसका संपूर्ण ग्रामवासी पुरजोर विरोध कर रहे हैं और होली को वहीं पुराने स्थान पर जलाने के लिए अड़े हुए हैं इस संदर्भ में कई बार ग्रामवासियों के द्वारा प्रयास करने के बावजूद भी भी जनभावनाओं के हिसाब से प्रशासन निर्णय नहीं ले रहा है इसलिए आज के प्रदर्शन में तय किया गया कि अगर प्रशासन ने पुराने स्थान पर होली को कल रखवाते हुए दहन की व्यवस्था नहीं की तो उसे नगला बरी ग्राम वासियों की उपस्थिति में उक्त होलिका का दहन एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर कराया जाएगा और सारे गांव के लोग संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ होली का त्योहार कचहरी एटा पर मनाने का काम करेंगे उक्त घोषणा के पश्चात प्रशासन की तरफ से पहुंचे नायव तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि होली में कोई विवाद नहीं होगा पुराने स्थान पर ही होली कल रखवा दी जाएगी और उसका दहन भी वहीं पुराने स्थान पर ही होगा इस आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेश यादव, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रामनरेश सिंह, जगदीश चंद, रामनिवास वर्मा, ताराचंद जाटव, अर्जुन सिंह, दयानंद, दरवेश शाक्य, रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, आकाश, सचिन युवा जिलाध्यक्ष, सुनीता देवी सविता, शकुंतला देवी सहित आदि रोग उपस्थित रहे।
जलेसर तहसील में हुए प्रदर्शन में प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, मंडल उपाध्यक्ष दोजीराम कुशवाहा, मंडल महासचिव गीतम सिंह वर्मा, हाकिम सिंह, बाबूराम वर्मा, बाबा रामफल सिंह, कालीचरण महात्मा जी, हरदयाल जाटव, मीना देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें वृद्ध पिता को बेटे बहू ने मारपीट कर भगाया