Download Our App

Follow us

Home » सूचना » आशीष दूबे सीएचसी कुंडा के ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक बनाये गये

आशीष दूबे सीएचसी कुंडा के ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक बनाये गये

आशीष दूबे सीएचसी कुंडा के ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक बनाये गये।

कुंडा प्रतापगढ़। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्ष सेंटर दिल्ली द्वारा राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई लखनऊ में आयोजित 1 फ़रवरी 2024 को कायाकल्प एक्सटर्नल असेसर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ था एवं उसके उपरांत परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसका परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा पमें कार्यरत आशीष दूबे ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक द्वारा पास कर ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक पद पर कार्यरत जनपद में पहले कायाकल्प एक्सटर्नल असेसर बनाये गए है। पूरे प्रदेश से 137 लोगों को इस एक दिवशीय प्रशिक्षण हेतु नामित किया गया था। एक दिवशीय प्रशिक्षण के उपरांत नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्ष सेंटर दिल्ली द्वारा एक परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें मात्र 85 लोग सफल हुये। परिणाम घोषित होने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा के अधीक्षक डॉ राजीव कुमार त्रिपाठी, डॉ अखिलेश उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ रोहित सिंह द्वारा आशीष दूबे ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक का मुह मीठा कराकर शुभकामनाये दिये।

रिपोर्ट सन्दीप साहू सरल पहल

इसे भी पढ़ें भगवान विश्वकर्मा के प्रकटोत्सव दिवस पर हुआ पूजन अर्चन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा