Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » न्याय के लिए दर-दर की खा रहे हैं ठोकरें

न्याय के लिए दर-दर की खा रहे हैं ठोकरें

पति-पत्नी न्याय के लिए दर-दर की खा रहे हैं ठोकरें, पुलिस प्रशासन अभी तक नहीं सुनी इस गरीब की फरियाद खा रहे हैं गली-गली की ठोकरें

उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी तहसील/चायल थाना कोखराज क्षेत्र दरवेशपुर पुदन पत्नी फूल कली अधिकारियों से लगा रही है न्याय की गुहार इस बात की सूचना भरवारी चौकी को दी गई लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक नहीं सुनी इस गरीब की फरियाद गांव के कुछ दबंग जमीन कब्जा कर रहे हैं जो की पति- पत्नी का नाम खतौनी में होते हुए भी वह माफिया गरीब समझकर जानलेवा हमला करवा रहे हैं।

फूलकली के बच्चे को जबरन जमीन में गढ़ दिया गया किसी तरीके अपनी जान बचाकर भाग निकला प्रखर श्रीवास्तव 50 लोग अज्ञात में है जो की इस महिला का कहना है कि आखिर गरीब को जीने का हक है या नहीं इन जैसे माफियाओं को क्यों नहीं हो रही सख्त कार्रवाई जो कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी का कहना है की माफिया को बक्सा नहीं जाएगा जो कि इस महिला का बयान है फूलमती कि मेरे पति को झूठा इल्जाम लगाकर पुलिस चौकी भरवारी माफियाओं के कहने पर बंद रखी है पुलिस गरीब का साथ क्यों नहीं दे रही और मंझनपुर से लेकर थाने तक भटक रही है।

इसे भी पढ़ें पेपर लीक मामले में जमकर धरना प्रदर्शन किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा