शिक्षण कार्य छोड़कर सांसद का करीबी शिक्षक खुलेआम मंच से गिना रहा सरकार की उपलब्धियां
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/02/VID-20240224-WA0025.mp4?_=1उत्तर प्रदेश कौशाम्बी/प्रतापगढ़ जिले में शिक्षण कार्य छोड़कर कौशाम्बी सांसद का करीबी शिक्षक खुलेआम मंच से गिना रहा सरकार की उपलब्धियां बाबागंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रायगढ़ मे कार्यरत शिक्षक राजनीति चमकाने के चक्कर मे कई बार हो चुका है निलंबित नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए शिक्षण कार्य के बजाय करता है सत्ताधारी दल के सांसद की गुलामी।
सत्ताधारी सांसद के प्रभाव के कारण ढोस कार्यवाही की हिम्मत नही जुटा पाते विभागीय अधिकारी गण हाल मे ही नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर पत्रकार वार्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीएसए द्वारा की गई है निलंबन की कार्यवाही।
निलंबन अवधि मे शिक्षक को बीआरसी मान्धाता किया गया है संबद्ध लेकिन बीआरसी न जाकर कार्य अवधि मे सरकार का गुणगान कर रहा शिक्षक भष्ट शिक्षक के रवैये को लेकर अभिवावकों समेत क्षेत्रीय लोगों मे बीएसए और सांसद कौशाम्बी के प्रति खासा आक्रोश।
इसे भी पढ़ें संत गाडगे महाराज ने दी थी स्वच्छता की सीख-सुरजीत वर्मा