माघ पूर्णिमा पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं माघ मेले का यह पांचवा स्नान है, उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालु संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी
माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है तो तीर्थो के राजा प्रयागराज के संगम तट पर लगे आस्था के सबसे बड़े मेले माघ मेले में माघी पूर्णिमा का स्नान चल रहा है लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं माघ मेले का यह पांचवा स्नान है हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन स्नान दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
मान्यता है कि इस दिन स्नान दान करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और कई गुना अधिक पुण्यों की प्राप्ति होती है वही लगातार भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. माघी पूर्णिमा के इस स्नान पर्व के साथ ही संगम की रेती पर एक महीने से तम्बुओं में रहकर कल्पवास कर रहे लाखों कल्पवासियों के कल्पवास का समापन भी हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें एक बार फिर खून से लाल हो गई यमुना नदी की तलहटी