Download Our App

Follow us

Home » बिज़नेस » नगर में फैली गंदगी के खिलाफ व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी दिया ज्ञापन

नगर में फैली गंदगी के खिलाफ व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी दिया ज्ञापन

नगर में फैली गंदगी के खिलाफ व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी दिया ज्ञापन

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना:- सोमवार को संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार से मुलाकात की। व्यापारियों ने मुलाकात के दौरान मकदूमुर रोड पर नाला निर्माण के दौरान हो रहे जल भराव और मिट्टी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वही नगर के कई हिस्सों में स्ट्रीट लाईटे नहीं होने के कारण अंधेरा छाया रहता है। रात्रि में अभियान चलाकर लाईटे लगायी जाये और ठीक कराई जाये।

एसोसिएशन के महामंत्री नदीम के नेतृत्व में सोनू सूर्या, मांगेराम मित्तल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मिले और उन्हें दिये ज्ञापन में बताया कि मेरठ रोड़ पर हेयर लैब स्टूडियों के सामने लाईट नहीं लगी है। भरत एन्क्लेव मवाना में जय सिंह के मकान के पास वाले खंभे से लाईट उतार ली गयी। कालोनी में इन्द्रजीत जैन ने आरजीआरएस पर लाईट ठीक कराने की शिकायत की तो पालिका कर्मियों ने उनसे स्ट्रीट लाइट ठीक होने के हस्ताक्षर करा लिये लेकिन लाइट आज भी खराब पड़ी हुई है। उत्सव मंडप के पीछे भरत एन्कलेव में रतनपाल मलिक के मकान से लेकर दीपक गुप्ता के मकान तक की नाली और उत्सव मंडप के पीछे वाले गेट के सामने वाली नाली क्षतिग्रस्त हो गयी है। ज्ञापन में कहा गया कि मेरठ रोड पर केई बुधवार से सफाई अभियान नहीं चलाया गया है। भरत एन्कलेव मवाना में जोरावर सिंह के मकान के पास नगर पालिका की सड़क कच्ची है और उसमें पास की नाली का पानी भरकर मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है। सड़क को बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाये। फलावदा रोड पर मंदिर वाली गली में मांगेराम मित्तल के मकान के आगे बनी नाली पुरानी और खराब हो चुकी है, जिस कारण वहां बने मकानों की नींव में पानी भर रहा है।

इसे भी पढ़ें जैन अतिथि भवन में विनयांजलि सभा का आयोजन हुआ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News