Home » शिक्षा » नवनियुक्त सूबेदार मेजर का स्वागत

नवनियुक्त सूबेदार मेजर का स्वागत

ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज, मवाना में 73 यूपी बटालियन एनसीसी के नवनियुक्त सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार का कृषक इण्टर कालिज में नवनियुक्त सूबेदार मेजर का स्वागत

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी 

मवाना : ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज,मवाना में 73 यूपी बटालियन एनसीसी के नवनियुक्त सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार का प्रथम बार विद्यालय आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार व स्टेटिक मजिस्ट्रेट राकेश महलवाल ने संयुक्त रूप से सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन‌ में कहा कि सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार सरल व्यक्तित्व व अनुशासित जीवनशैली में विश्वास रखते हैं। इनकी व्यवहार कुशलता ने प्रथम मुलाकात में ही हमें अपना मुरीद बना लिया है। उन्होने 23 ग्रनेडियर रेजीमेंट में लम्बा समय देश की सेवा में व्यतीत किया है व वर्तमान में वह 33 राष्ट्रीय राइफल में पुंछ में तैनात थे। सेना में उनके लम्बे अनुभव का हम सभी को लाभ मिलना निश्चित है। हमारे युवा एनसीसी कैडेट्स को उनके सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर एक नई दिशा प्राप्त होगी ।सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार से मिल कर हम सब स्वयं को उर्जावान महसूस कर रहे हैं। प्रथम बार विद्यालय आगमन पर उनको सम्मानित करते हुए मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए प्रत्येक कार्य में एक दूसरे की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए एनसीसी के विकास व गतिविधियों के सफल संचालन हेतु मिलजुलकर कार्य करेगें। मवाना क्षेत्र के इस ख्यातिप्राप्त ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। इस अतुल्य‌ सम्मान के लिए मैं प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार व स्टेटिक मजिस्ट्रेट राकेश महलवाल का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ।

प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार व सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में भविष्य की योजनाओं को ले कर विस्तृत वार्ता हुई।

इस अवसर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट राकेश महलवाल, डिप्टी लाल कमल, विनोद‌ कुमार, अमित गुप्ता, मोहित शर्मा, शिवम त्यागी, गोविन्द सिंह, आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें ग्राम में तैनात भ्रष्ट पूर्व लेखपाल का कारनामा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News