Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद

फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद

चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद

संवाददाता /देशराज पटेल

जनपद प्रतापगढ अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना देल्हूपुर से थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री धनंजय राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान पर थानाक्षेत्र देल्हूपुर के विद्युत उपकेंन्द्र तौकलपुर के पास से मोटर साइकिल सवार 02 अभियुक्तों 01 अजीत पुत्र लाल जी सरोज नि0ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूूूपुर जनपद प्रतापगढ़ 02 मनुतोष पुत्र पुन्नी लाल नि0ग्राम कलानी थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ के पास से चोरी की एक स्प्लेण्डर प्लस फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल व मु0अ0सं0 202 /2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूट का मोबाइल का बेचा हुआ 4380 रुपया बरामद किया गया।
उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 43/2024 धारा 41, 411, 419, 420, 467 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि माह दिसम्बर में एक महिला से सैमसंग का मोबाइल छीन लिया था और उसको 12000/ रुपयों में बेच दिया था बचा हुआ रुपया उसी बेचे हुए मोबाइल का है और बाकी का रुपया हम लोगों ने खर्च कर लिया है, जिसके सम्बन्ध में थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 202 /2023 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह हम लोगों ने यह मोटर साइकिल शहर से चोरी की थी लेकिन पकडे नहीं गये थे और आज बेचने के लिए जा रहे थे अजीत पुत्र लाल जी सरोज नि0ग्राम तौकलपुर व
मनुतोष पुत्र पुन्नी लाल नि0ग्राम कलानी को चोरी की मोटरसाइकिल लूट का मोबाइल का बेचा हुआ 4380 रुपया व फर्जी नंबर प्लेट के साथ चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के उ0नि0 श्री धनंजय राय मय हमराह, आरक्षी अतुल दुबे आरक्षी सर्वेश पाण्डेय म0आरक्षी सविता छौकर थाना देल्हूपुर ने गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें नवनियुक्त सूबेदार मेजर का स्वागत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News