कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी से बाहर लगाने की मांग
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना : ग्राम मवाना खुर्द के ग्रामीण गुरवार काे राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय त्यागी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी से बाहर लगाने की मांग की।
ज्ञापन में मवाना खुर्द के ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बंजर भूमि संबंधित गांव की भूमि प्रबंधक समिति की होती है उसके प्रस्ताव के बिना उक्त भूमि को सरकारी विभाग अपने प्रयोग में नहीं ला सकता 10000 की आबादी वाले इस गांव की जनता वभूमि प्रबंधक समिति के सदस्य प्रशासन व ग्राम प्रधान द्वारा नियम के अनुपालन बिना बंजर भूमि में कूड़ा निस्तारण प्लांट योजना का विरोध करते हैं क्योंकि उक्त स्थान आबादी से सटा हुआ है उक्त भूमि में होली का दहन होता है साथ ही 6 गांवों की सहकारी समिति व ब्लॉक स्तरीय कृषि रक्षा इकाई का कार्यालय भी यहां है यदि उक्त प्लांट यहां लगाया जाता है तो गरीब लोगों की बस्ती में प्रदूषण होगा इसलिए कूड़ा। निस्तारण प्लांट यह से हटा कर कही और लगाए जाएं उपजिलाधिकारी ने ग्रामीण से अलग जगह की मांग की और ग्रामीणों ने अलग जगह का खसरा भी दिखाया उपजिला अधिकारी ने ग्रामीण की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों में बब्लू त्यागी विकास त्यागी अमरीश कुमार भगत सिंह आकाश गौरव दीपक राहुल नागेंद्र अभिषेक, मुकेश, कुमार आदि शामिल थे।
इसे भी पढ़ें ए एस इंटर कॉलेज में 116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किया किनारा