मोबाइल मिले तो खिले छात्र छात्राओं के चेहरे
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना :- नगर स्थित एएस पीजी कालिज में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दुलीचंद और प्राचार्य प्रो॰ अरूण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत आयोजित सेमिनार हाॅल में मोबाइल फोन से वंचित बीएससी व बीकाॅम द्वितीय व तृतीय वर्ष व सत्र 2022-23 के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंध समिति की और मोबाइल फोन का वितरण किया गया। यहां पर सचिव दीपक कुमार, प्रबंध समिति संरक्षक सदस्य मुदित मित्तल, प्रबंध समिति सदस्य आदित्य गोयल,कृष्ण मोहन पालीवाल महाविद्यालय प्राचार्य प्रो॰ अरूण कुमार व शिक्षकों द्वारा मोबाइल वितरित किये गये। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 40 प्रतिशत कक्षायें आनलाइन लेने हेतु सभी छात्रध्छात्राओं को मोबाइल का उपयोग करने के लिये निर्देशित किया व मोबाइल का सदउपयोग पठन-पाठन कार्य के लिये करने की सलाह दी।
इसे भी पढ़ें कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी से बाहर की मांग