विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन।
मवाना– डायट छोटा मवाना मेरठ में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन डायट प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 2023 बैच के 107 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान संबंधित मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई। जैसे अम्लीय वर्षा, श्वसन तंत्र, वायु दाब, ज्वालामुखी, सौर मंडल, घनत्व, जलचक्र, जल शुद्धिकरण, सौर सिंचाई आदि की प्रदर्शनी लगायी। समस्त नेट स्टाफ ने मिलकर प्रशिक्षुओं को सहयोग प्रदान किया।
निर्णायक समिति में डायट प्रवक्ता श्रीमती मंजीत कौर खनूजा, डॉ ऋतु सैनी, श्रीमती प्रतिमा यादव ने सभी मॉडल का अवलोकन करते हुए प्रश्न पूछे।इसके उपरांत थीम और प्रस्तुतिकरण के आधार पर प्रथम पुरस्कार सतिराम द्वितीय आशा और प्रदीप, तृतीय सिमरन को डायट प्राचार्य जी के द्वारा वितरित किया गया।
अंत में प्राचार्य जी ने प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाते हुए इस तरह की गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसे भी पढ़ें मोबाइल मिले तो खिले छात्र छात्राओं के चेहरे