Home » क्राइम » गरीबों के घर तक नहीं पहुँची पीएम आवास योजना 

गरीबों के घर तक नहीं पहुँची पीएम आवास योजना 

महल में रहने वाले उठा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ झोपड़ी वाले वंचित

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सरकारी कर्मचारियों की मनमानी के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब कमजोर मजलूम के दरवाजे तक नहीं पहुंच सकी है जिससे झोपड़ी में रहने को अभी भी गरीब मजबूर है तमाम मामलों में नेवादा विकासखंड क्षेत्र के गोपालपुर घनाजी गांव के वासुदेव के पुत्रों देवनाथ और देवराज का उदाहरण प्रधानमंत्री आवास योजना की हकीकत खोलने के लिए पर्याप्त है बासुदेव के दो पुत्र देवनाथ और देवराज गरीबी से जीवन यापन कर रहे हैं रहने को घर नहीं है रोजगार के संसाधन नहीं है किसी तरह से आर्थिक दिक्कतों के बीच दोनों जीवन यापन कर रहे हैं लगातार 5 वर्षों से दोनों भाई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों से मिलकर प्रार्थना पत्र दे रहे हैं खंड विकास अधिकारी नेवादा से लेकर जिला अधिकारी तक प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास की मांग की जा चुकी है।

पंचायत सचिव ने दोनों भाइयों को प्रधानमंत्री आवास का पात्र भी घोषित किया था लेकिन उसके बाद भी दोनों भाइयों को प्रधानमंत्री आवास की रकम नहीं मिल सकी है जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का अंदाजा लगाया जा सकता है जबकि इलाके में कई अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गया है उन्हें प्रधानमंत्री आवास की रकम मिल गई है और उनका प्रधानमंत्री आवास बन भी गया है।

इसे भी पढ़ें किसानो की फसलों का आवारा पशुओं से हो रहा है भारी नुकसान- मो. सारुख

7k Network

1 thought on “गरीबों के घर तक नहीं पहुँची पीएम आवास योजना ”

  1. I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News