कृषि अधिकारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/03/VID-20240306-WA0012.mp4?_=1
अलवर खैरथल जिले में एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अलवर-प्रथम इकाई एडिशनल एसपी एसीबी पीयूष दीक्षित के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए संजीव कुमार, कृषि अधिकारी, कार्यालय संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार, जिला परिषद खैरथल तिजारा को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरी खाद बीज की दुकान का लाईसेन्स नया जारी करने की एवज में आरोपी कृषि अधिकारी, कार्यालय संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार, जिला परिषद खैरथल तिजारा द्वारा 10 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी अलवर- प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को पुलिस निरीक्षक प्रेमचन्द द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी कृषि अधिकारी को परिवादी से 10 हजार रूपये घूस लेते किया गिरफ्तार।
इसे भी पढ़ें योगी कैबिनेट की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला