कुबरी गंगा घाट, कड़ाधाम में आयोजित किया गया मतदाता संकल्प समारोह
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार राय नेआज दिन गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कुबरी गंगा घाट, कड़ाधाम में आयोजित मतदाता संकल्प समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में जनपद का मतदान 54 प्रतिशत रहा हैं, जबकि प्रदेश का मतदान 59 प्रतिशत रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको शपथ लेना है कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा आस-पास के लोगों एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जनपद के मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अवश्व मतदान करने का आवाह्न किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी सिराथू श्री महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी श्री आर0एस0 यादव एवं खण्ड विकास अधिकारी सिराथू श्री भावेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें अखबार 07 मार्च 2024