भयहरणनाथ धाम मे 24 वे महाकाल महोत्सव का भव्य शुभारंभ
संवाददाता /देशराज पटेल
प्रतापगढ प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में 24 वें महाकाल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम भगवान भोले भयहरण नाथ का विधिवत शिवाभिषेक हुआ। तदोपरांत सर्व कल्याण व रामराज्य हेतु शिव यज्ञ किया गया। प्रसिद्ध लोक गायिका प्रतिमा मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत शिव के राम अवधी लोक गीतों पर पूरा धाम झूमने पर मजबूर हो गया प्रतिमा मिश्रा ने हम केहु का काहे डेराई, जब भयहरण बाबा का जलवा चढ़ाई अवधी गीत को भोले बाबा और महोत्सव को समर्पित किया। राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा भोले बाबा व प्रभु श्री राम जी पर आधारित पांडुलिपि प्रदर्शनी की शुरुवात की गई।
भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान द्वारा जन सहयोग तथा लोक भागीदारी से आयोजित 24 वें महाकाल महोत्सव का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका प्रियंका चौहान द्वारा भोले बाबा व श्री राम जी पर आधारित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई जिसकी खूब सराहना हुई संत कवि अक्षत शिवम की पुस्तक रोशनी नहीं आती का हुआ लोकार्पण हुआ ।
सर्व प्रथम धाम के महासचिव समाज शेखर ने सभी का स्वागत करते हुए 25 वर्ष की धाम व महोत्सव की अभी तक की प्रगति से सभी को अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रृंगवेरपुर धाम प्रयाग के अध्यक्ष बाल कृष्ण पांडेय ने कहा कि धाम व महोत्सव के विकास में सरकार व समाज को अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभानी होगी तभी संपूर्ण समाज की प्रगति व कल्याण होता रहेगा विशिष्ट अतिथि गीत ऋषि उदय चंद्र परदेशी ने कहा कि भयहरण नाथ धाम की गतिविधियां अपने आप में विशिष्ट है सबके भले व कल्याण के लिए हो रहे प्रयास रामराज्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव संगठन राज किशोर मिश्र ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर व सहायक पांडुलिपि अधिकारी हरिश्चंद्र दुबे, पुजारी भोला नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष संगठन डॉ अमर बहादुर सिंह, उप सचिव अमरेश मिश्र, कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र, यथार्थ शेखर, जौहर, अवधेश मिश्र, शुभम शुक्ल, धीरेंद्र शुक्ल, फूलचंद्र पटेल, राम चंद्र गौतम , राज कुमार लाल चंद आदि भक्त मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें संदीपन थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता